पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, 10 किलो आईईडी और हथियार बरामद

जम्मू संभाग के जिला पुंछ में देर रात सुरक्षाबलों ने संदिग्ध आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। उपमंडल मेंढर के दूरदराज गांव में सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में आईईडी और हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों ने इस ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, पुंछ के उपमंडल मेंढर के गांव कस्बलारी में बुधवार देर रात 39 राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष अभियान समूह द्वारा एक तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें सेना के खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध ठिकाने से करीब दस किलो विस्फोटक उपकरण (आईईडी), एक चीनी पिस्तौल, एक ग्रेनेड, दो डेटोनेटर बरामद किए। मौके पर बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया है।

मेंढर के थाना प्रभारी सज्जाद अहमद ने कहा कि संदिग्ध आईईडी को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच और क्षेत्र के अन्य प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में इसे नष्ट कर दिया गया। मामले में आगामी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here