पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में आतंकी हमला, 3 सैनिकों की मौत

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले के तिराह इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी सेना का एक अधिकारी और तीन सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ISPR ने एक बयान में बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हसन हैदर और तीन सैनिक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान मारे गए। बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल हैदर के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने प्रभावी ढंग से आतंकवादियों को घेर लिया।

बयान में कहा गया है कि अभियान के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। बयान के मुताबिक, क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई और आतंकवादी मिलने पर उसे खत्म किया जा सके। अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल-हक काकड़ ने सेना के अधिकारी और तीन सैनिकों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मुल्क से पूरी तरह से खत्म करने तक दहशतगर्दी के खिलाफ युद्ध जारी रहेगा।

सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान के अधिकारियों ने वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सैन्य और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस साल की शुरुआत में उभरे तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने पूर्वी पंजाब प्रांत के शहर मियांवाली में शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में एक खड़ा हुआ विमान और एक ईंधन टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया था। दो सुरक्षा अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि ऐसे और हमले होने की आशंका के बारे में मिली खुफिया जानकारी के मद्देनजर सैन्य और अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here