पुंछ में आतंकी हमला, एक बार फिर सेना के वाहन को बनाया निशाना

जम्मू संभाग के पूंछ में शुक्रवार को आतंकियों ने एक बार फिर सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला बोला है। दहशतगर्दों की इस नापाक हरकत पर भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की, हालांकि सभी आतंकी फिलहाल भागने में कामयाब रहे। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

21 दिसंबर को भी बनाया था सेना के वाहनों को निशाना
इससे पहले पिछले साल 21 दिसंबर को आतंकियों ने पुंछ के बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें सेना के पांच जवानों को वीर गति प्राप्त हुई थी। वहीं दो घायल हुए थे। दहशतगर्दों ने पहले ग्रेनेड दागे और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए थे साथ ही कुछ जवानों के हथियार भी ले भागे थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली थी।

29 माह…चौथी वारदात 21 जवान बलिदान
पुंछ में करीब 29 महीने में आतंकी हमले की यह पांचवीं बड़ी वारदात है। 2021 से इन पांच वारदातों में 21 जवान बलिदान हुए हैं।  
11 अक्तूबर 2021: चमरेड इलाके में तलाशी अभियान चला रहे जवानों पर घात लगाकर हमला, जेसीओ समेत पांच बलिदान।
20 अक्तूबर 2021: भाटादूड़ियां में तलाशी अभियान के दौरान हमले में छह जवान बलिदान। डेढ़ महीने तक जम्मू-पुंछ हाईवे को बंद कर चलाया गया तलाशी अभियान।
20 अप्रैल 2023: भाटादूड़ियां में सैन्य वाहन पर पहले ग्रेनेड से हमला, फिर गोलाबारी, पांच जवान बलिदान।
21 दिसंबर 2023: सावनी में घात लगाकर किए गए हमले में पांच बलिदान, दो घायल।
12 जनवरी 2024: कोई आंकड़ा नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here