26 जनवरी पर आतंकी हमले की आशंका,जम्मू कश्मीर में अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस कर दिया गया है। एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है। इसके चलते कश्मीर से लेकर पठानकोट तक सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षाबल आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।

संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवानों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले पंजाब में आतंकी गतिविधि तेज होने और आईईडी मिलने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं।

इसी के तहत पठानकोट-जम्मू हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी जवानों ने गश्त तेज कर दी है। कठुआ एवं सांबा जिले के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कश्मीर समेत जम्मू के हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उधर जम्मू में गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल एमए स्टेडियम पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षाबल वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में बीएसएफ, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। 

हाईवे पर नाके लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पाकिस्तान की ओर से मिल रही इनपुट की गणतंत्र दिवस पर आतंकी भारत-पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इसको लेकर सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने भी हाईवे पर नाके लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

सीमावर्ती क्षेत्र में बहने वाले नदी नालों को पूरी तरह से खंगाला जा रहा
सेना, सीआरपीएफ और पुलिस एसओजी के जवानों की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में बहने वाले नदी नालों को पूरी तरह से खंगाला जा रहा है। पुलिस ने हाईवे पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। जिले के घगवाल में पुलिस थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने पुलिस जवानों के साथ हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों की जांच की। इसके साथ कोविड-19 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here