अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी को लगी गोली

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में वीरवार देर शाम को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलाबारी कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिजबिहाड़ा में आतंकवादियों ने नाका पार्टी पर मौजूद सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंकी फरार हो गया। इस घटना में एक सिपाही को मामूली चोटें आई हैं।

उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। हमले के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उधर कठुआ में जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे से सटे मग्गर खड्ड इलाके को सुरक्षाबलों ने रातभर घेरे रखा।

रेलवे लाइन के नजदीक दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस, एसओजी, रेलवे पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया। रात ढ़ाई बजे तक मग्गर खड्ड सहित बस्ती को भी खंगाला गया।

इसमें स्थानीय लोगों की मदद ली गई। सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। वहीं, सांबा में भी दिनभर हाईवे पर नाके लगा कर वाहनों की जांच की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here