आतंकी बुरहान वानी के पिता ने स्कूल में फहराया तिरंगा, 2016 में मारा गया था हिजबुल का ‘पोस्टर ब्वॉय’

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने जम्मू-कश्मीर के त्राल में रविवार को तिरंगा फहराया. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने त्राल के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया. पुलवामा जिले के त्राल में रहने वाले मुजफ्फर वानी पेशे से शिक्षक है.

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 8 जुलाई 2016 को बुरहान वानी अपने दो साथियों के साथ मारा गया था. इसके बाद कश्मीर में करीब 5-6 महीने तक बड़ा प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान 100 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हुए थे. बुरहान को हिजबुल मुजाहिदीन का ‘पोस्टर ब्वॉय’ कहा जाता था.

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश दिया था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाना सुनिश्चित करें. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया और लोगों से अपील की कि “नया जम्मू-कश्मीर” के विकास के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करें.

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को मनोज सिन्हा ने आतंकवाद को शांति और विकास के लिए अभिशाप बताया और कहा कि पाकिस्तान भारतीय युवाओं को भड़काने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रहा है, लेकिन छद्म युद्ध के जरिए युवाओं को गुमराह करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा.

सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, “हम सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जो कोई भी छद्म युद्ध के माध्यम से युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, उसे करारा जवाब दिया जाएगा. पड़ोसी देश जो अपने लोगों की परवाह नहीं करता, हमारे कुछ युवाओं को भड़काने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर रहा है.”

उन्होंने कहा, ”विरोधी ताकतें युवाओं को शांति और प्रगति के रास्ते से भटकाकर उन्हें इस पवित्र धरती पर शांति और सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार से वंचित कर रही हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here