थानाभवन: हाईवे पर बाइक से स्टंट करना पड़ा भारी, 2 गिरफ्तार

जिला शामली में हाईवे पर स्टंट करना 2 बाइक सवारों को भारी पड़ गया। बाइक पर स्टंट करते बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने दोनों बाइकर्स को दबोच लिया। बाइक सीज कर पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में दोनों का चालान कर दिया। पुलिस जांच कर रही है कि वीडियो कब बनाया गया था।

बाइक पर स्टंट करने वालों को दबोचा

शनिवार को बाइक पर स्टंट करते दो युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो जिला शामली के थानाभवन क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-709 बी) का बताया जा रहा था। शामली एसपी ने उसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधबित थाना प्रभारी को इस मामले में जांच के आदेश दिये थे। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो में बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे दोनों आरोपियों को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना भवन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर शिवराम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस ने टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को दबोचकर संबंधित बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दी।

बाइक सीज, आरोपियों का चालान

थाना थानाभवन प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने वाले दोनों आरोपियों की पहचान की। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की शिनाख्त अनस पुत्र सलीम और फरीद पुत्र सईद निवासीगण मौहल्ला करीमबक्श थाना थानाभवन जनपद शामली के रूप में हुई गई। उन्होंने बताया कि दोनों का धारा-151 में चालान कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here