खालिस्तान समर्थकों का दुस्साहस, अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खालिस्तान समर्थक समूहों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। दरअसल, खबर मिली कि खालिस्तान समर्थक समूहों ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की साजिश रची है। यहां भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया था। इससे पहले अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अपने आधिकारिक आवास इंडिया हाउस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी शामिल हुए।

इससे पहले दो जुलाई को सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने आग लगा दी थी। हालांकि, अग्निशमन विभाग की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी।

पहले भी हो चुके हमले
कुछ महीने पहले भी सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरियर्स को तोड़ दिया था और वाणिज्य दूतावास परिसर में खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इससे पहले लंदन स्थित भारतीय दूतावास में भी खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। उल्लेखनीय है कि कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारतीय मिशनों को निशाना बनाए जाने की घटनाए बढ़ी हैं।

कई मामलों की जांच कर रही एनआईए
अमेरिका और कनाडा के भारतीय दूतावास में हुए हमलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। मार्च में खालिस्तान समर्थकों ने दोनों देशों के भारतीय मिशनों पर हमले किए थे। इसके अलावा ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में हुए हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ के प्रयास किए गए थे, जिसकी जांच भी एनआईए कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here