बिना मान्यता के स्कूल पर भी कसी जा रही नकेल: मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट कहा है कि अवैध मदरसे ही नहीं, बिना मान्यता वाले स्कूलों पर भी लगाम लगाई जा रही है। परिजनों संग सिराथू में दिवाली मनाने के बाद प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ने अवैध मदरसों को लेकर किए जा रहे सर्वे को सही बताया। कहा, भाजपा सरकार में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। अवैध मदरसे ही नहीं, बिना मान्यता वाले स्कूलों पर भी लगाम लगाई जा रही है।

सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, अवैध मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जो मदरसे मानक के अनुरूप नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान,  जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सरकार पर बोझ नहीं तो फिर इनमें दखल क्यों दिया जा रहा है। केशव ने स्पष्ट किया कि भाजपा मदरसा विरोधी नहीं  है।

Prayagraj News :  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

सरकार चाहती है कि मदरसे के विद्यार्थी भी एडवांस पाठ्यक्रम पढ़ें। वहां भी विज्ञान, अंग्रेजी एवं गणित जैसे विषय पढ़ाए जाएं।  बसपा में इमरान मसूद के शामिल होने के सवाल पर केशव ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। देश और प्रदेश की जनता ने अगले  25 वर्षों तक भाजपा को ही सेवा का मौका देने का फैसला कर रखा है। उधर डिप्टी सीएम  ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के भारतीय करेंसी में भगवान गणेश, लक्ष्मी की तस्वीरें प्रकाशित करने की मांग पर कहा, इस तरह की बयानबाजी कर वह किस तरह का दाग धुलने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली और पंजाब की दुर्दशा को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।  

तेजी से भाजपा के साथ जुड़  रहे यदुुवंशी
भाजपा सांसद दिनेश यादव उर्फ निरहुआ के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा, यदुवंशी बहुत तेजी से भाजपा के साथ जुड़  रहे हैं। राजनीति के जरिए यदुवंशी समाज के जो लोग समाज सेवा करना चाहते  हैं, उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हुए हैं। यूपी में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। निकाय चुनाव में जीत के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश में हो जाएगी।

कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर के अल्पसंख्यक पीएम वाले बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा, विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे  हैं। इस तरह की बयानबाजी न सिर्फ गैर जिम्मेदाराना बल्कि अपरिपक्व है। विपक्षी पार्टियां सिर्फ भाजपा को टारगेट कर दुष्प्रचार में जुटी हैं। वोट बैंक की लालच में यह बताते की कोशिश की जा रही है कि भाजपा किसी मुस्लिम कोे पीएम नहीं बनाएगी, लेकिन विपक्ष यह न भूले कि डा. एपीजे अबुल कलाम का नाम राष्ट्रपति के लिए भाजपा ने ही आगे  बढ़ाया था।

डिप्टी सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। साथ ही विभागीय अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित भी किया। पूर्व उपमहापौर लल्लू कुशवाहा के भतीजे शुभम के निधन की सूचना पर संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। साथ ही मुंडेरा फल सब्जी  व्यापार महामंघ के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा के भाई के निधन की  खबर सुनकर वह उनके घर भी गए।  भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य अनीता राज के निवास पर गए। उन्होंने शक्ति केंद्र संयोजक रमेश भारतीया की पुत्री के निधन पर शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here