सामूहिक भोजन में शामिल महिला की मोत,50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक ग्रामीणों की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक महिला की मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भोजन के बाद सभी ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी। चिकित्सकों ने भोजन के बाद फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है। 

बड़ी संख्या में पहुंचे थे ग्रामीण
कोटा के गांव आमामुड़ा में रविवार को एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों के लोग पहुंचे थे। दोपहर बाद सभी ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान ही भोजन किया, लेकिन थोड़ी देर बात ही सभी की तबियत बिगड़ने लगी। पहले तो ग्रामीणों ने इसे सामान्य तौर पर लिया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी दी गई। गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम ने लोगों का उपचार किया और ज्यादा गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा। 

आरोप, नहीं आई एंबुलेंस 
तबियत बिगड़ने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया। आरोप है कि एंबुलेंस नहीं आई। मजबूरन ग्रामीणों को पिकअप पर लाद कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 10 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिम्स रेफर किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here