जिला प्रशासन ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक पूर्ण कराने के लिए पीस कमेटी के साथ की बैठक

मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आगामी ईद त्योहार व कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना सिविल लाइन, नई मंडी में गणमान्य लोगो के साथ जिला प्रशासन के द्वारा मीटिंग की गयी। इस दौरान वहां मौजूद लोगो ने अपने-अपने विचार रखें और समस्याएं बताई। इस मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, CO सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी, EO नगरपालिका हेमराज सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में शहर के सभी गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। आला अधिकारियों ने सभी लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करा दिया जायेगा और कहा आप निश्चित रहिए। इस दौरान मुख्य रूप से  साफ सफाई अभियान की भी क्षेत्रवासियो ने पोल खोली  इस दौरान EO नगरपालिका सभी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहे बिजली, पानी और साफ सफाई की बिगड़ी व्यवस्था की सभी लोगों ने शिकायत की। मीटिंग के दौरान एसपी सिटी ऑफिस विजयवर्गीय ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कही वहीं  एसपी सिटी ने सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर चलने वाले संदेशों पर भी ध्यान देने की बात कही। 

लेकिन मीटिंग के अंत में सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने सभी को कहा कि किसी का नंबर उठे ना उठे, हम जितने लोग यहां पर मौजूद हैं सब का नंबर उठेगा, तभी भीड़ में ज्यादातर लोगों ने कहा कि आप सब का नंबर हमेशा उठता है लेकिन ईओ नगरपालिका का फोन नहीं उठता जो अधिकारी क्षेत्र के लोगों का फोन भी ना सुने, वह लोगों की समस्या क्या सुनेगा, ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here