बंगाल का धरतीपुत्र ही BJP का मुख्यमंत्री बनेगा: अमित शाह

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पांचवें चरण के प्रचार के लिए रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य में कई जिलों में रोड शो और रैलियां की. रैलियों के बाद अमित शाह ने उत्तर 24 परगना जिले के कमरहटी में एक टाउन हॉल बैठक की. इस बैठक में शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री केवल ‘भूमि पुत्र’ ही बनेगा.

शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल में अब तक बीजेपी के 130 कार्यकर्ता मारे गए, लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद एक भी टीएमसी कार्यकर्ता नहीं मारा जाएगा. अगर ऐसा कुछ होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ममता ने कहा था केंद्रीय बलों का घेराव करें

टाउन हॉल से पहले जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने लोगों को कहा था कि वह केंद्रीय बलों का घेराव करें. उनके इस बयान ने ही लोगों को उकसाने का काम किया और इसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई. अमित शाह ने ममता बनर्जी पर अपने ही अंदाज में बोलते हुए कहा कि दीदी तो लोगों को उकसाकर व्हीलचेयर पर चली गईं, लेकिन उनके उकसावे के चलते 4 लोगों की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here