अचानक नरेंद्र मोदी का फोन आने पर रायबरेली का किसान खुशी से झूम उठा

हैलो! मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। धान खरीद में कोई कमीशन तो नहीं देना पड़ा। कस्बे के रहने वाले बुजुर्ग किसान को प्रधानमंत्री ने फोन किया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पीएम को बताया कि उसे धान खरीद में कोई कमीशन नहीं देना पड़ा।

बछरावां के बानगी मंडी चौराहा निवासी रिटायर्ड शिक्षक शशिभूषण शुक्ला (83) की इचौली ग्राम पंचायत में करीब दस बीघा खेती है। शशिभूषण ने एक सप्ताह पूर्व 70 क्विंटल धान एक लाख 76 हजार रुपये में धान क्रय केंद्र पर बेचा था।

शशिभूषण ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद आराम कर रहा था, तभी अचानक फोन की घंटी बजी। हैलो! बोलते ही उधर से आवाज आई कि मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। यह सुनते ही किसान को लगा कि शायद कोई मजाक कर रहा है, लेकिन इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक ने पीएम मोदी की आवाज पहचान ली।

आवाज पहचानते ही किसान के शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। किसान के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शशिभूषण ने बताया कि पीए मोदी ने फोन पर पूछा कि आपने जो धान बेचा है, उसमें कोई कमीशन तो नहीं देना पड़ा है। किसी बिचौलिए की मदद तो नहीं लेनी पड़ी।

मोदी के इन सवालों पर किसान शशि भूषण शुक्ला ने कहा कि कोई कमीशन नहीं देना पड़ा। कुशलक्षेम पूछने के बाद फोन कट गया। क्षेत्र के लोग अब किसान को बधाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here