गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने 12 घंटे के भारत बंद के खत्म होने का एलान किया

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर आज ‘भारत बंद’ किया जा रहा है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के मुताबिक, यह देशव्यापी बंद 12 घंटे के लिए यानी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान सड़कों और बाजारों को बंद किया जाएगा और रेल सेवा भी प्रभावित हो सकती है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कि संगठित और असंगठित क्षेत्र से जुड़े ट्रेड यूनियन और परिवहन और अन्य संगठनों ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है. SKM के अनुसार राजधानी दिल्ली में भी बंद किया जाएगा. किसान अपनी दो मुख्य मांगों- तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी बनाने की मांग के साथ पिछले चार महीने से लगातार दिल्ली की सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि ये कानून MSP को खत्म करने का रास्ता है और उन्हें मंडियों से दूर कर दिया जाएगा.

किसानों का 12 घंटे का भारत बंद खत्म

गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों ने 12 घंटे के भारत बंद के खत्म होने का एलान किया.

हमारा भारत बंद सफल रहा, आगे भी आंदोलन शांतिपूर्ण चलता रहेगा: राजवीर सिंह जादौन

किसान आंदोलन को 4 महीने पूरे होने पर आज किसान संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर भारत बंद रखा गया, गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक नेशनल हाईवे 9 को बंद रखा और बंद की मियाद पूरी होते ही सड़क को खोल दिया. किसान नेता राजवीर सिंह जादौन का कहना है कि हमारा भारत बंद सफल रहा, आगे भी आंदोलन शांतिपूर्ण चलता रहेगा.

“दिल्ली में भारत बंद का असर कम, बाजार खुले रहे”

किसानों के भारत बंद का राजधानी दिल्ली में बहुत कम प्रभाव देखा गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मेट्रो और रोड ट्रांसपोर्ट सर्विस में कोई दिक्कत नहीं और सभी बड़े बाजार खुले हैं.

पंजाब और हरियाणा को छोड़कर ट्रेन सेवा पर बंद का असर ना के बराबर- रेलवे

रेलवे ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा में कुछ ट्रेन बाधित हुए हैं लेकिन बंद का पूरे देश में कोई असर नहीं हुआ है. पंजाब और हरियाणा के अलावा दूसरी जगहों पर कुल 5-6 ट्रेनें थोड़ी देर के लिए देर हुईं. देश भर में ट्रेन सेवा पर 0.5 फीसदी से भी कम प्रभाव पड़ा. ट्रेनें सही तरीके से चल रही हैं.

अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक को किसानों ने किया जाम

पंजाब के अमृतसर में अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक को किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने जाम कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे किसान अपने कपड़े उतारकर विरोध जता रहे हैं.

पंचकूला में भारत बंद का दिखा असर, किसानों ने सड़कों को किया जाम

हरियाणा में पंचकूला में भारत बंद का असर दिख रहा है. पंचकूला-शिमला नेशनल हाइवे को किसानों ने बंद कर दिया है. चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर भी किसानों ने जाम किया है. इमरजेंसी गाड़ियों को छोड़कर किसी अन्य गाड़ियों को नहीं जाने दिया जा रहा है. टोल प्लाजा पर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं.

मोहाली में प्रदर्शनकारियों ने हाइवे जाम किया

भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने मोहाली में चंडीगढ़-अंबाला हाइवे को जाम किया है.

बंद के दौरान जरूरी सेवाओं को ना रोकें- गुरनाम सिंह चढूनी

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने भारत बंद को लेकर प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि जरूरी सेवाओं के लिए आ-जा रही गाड़ियों को ना रोकें. बीमार आदमी, स्थानीय लोग, पानी और दूध की गाड़ियों को ना रोकें.

टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के गेट खुले- DMRC

दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन की एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं.

भारत बंद में आम जनता भी साथ- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि आज के ‘भारत बंद’ में आम जनता भी साथ हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए भाकियू का संघर्ष जारी है. भारत बंद में आम जनता भी साथ है. लड़ेंगे और जीतेंगे.”

4 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद- DMRC

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया है कि किसानों के प्रदर्शन के कारण टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.

32 जगहों पर ट्रेन सेवा प्रभावित, 4 शताब्दी ट्रेन रद्द- रेलवे

रेलवे ने बताया है कि पंजाब और हरियाणा में प्रदर्शनकारी 31 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. अभी तक 32 जगहों पर ट्रेन सेवा प्रभावित हुई हैं, 4 शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

अमृतसर में रेलवे पटरी पर बैठे किसान

पंजाब के अमृतसर में किसानों ने भारत बंद के दौरान रेलवे ट्रैक को जाम किया है. प्रदर्शनकारी किसान रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं.

BKU नेता ने कहा, बातचीत के लिए 24 घंटे तैयार

भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने आज के भारत बंद को लेकर कहा, “हमारे आंदोलन को लगभग चार महीने पूरे होने जा रहे हैं. भारत बंद में हमें लोगों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर का सहयोग मिल रहा है. इससे सरकार को संदेश जाएगा. हम वार्ता के लिए 24 घंटे तैयार हैं.

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने किया डांस

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ‘भारत बंद’ के दौरान गाने पर डांस करते दिखे.

विशाखापट्टनम में वामदलों का प्रदर्शन

विशाखापट्टनम में मद्दिलापलेम जंक्शन पर वामदलों के सदस्यों ने भारत बंद के दौरान कृषि कानूनों और स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम किया

12 घंटे के ‘भारत बंद’ के तहत सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम किया. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सिंघु बॉर्डर पर पिछले 4 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.

सत्याग्रह से ही अन्याय का अंत होता है- राहुल गांधी

‘भारत बंद’ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा सत्याग्रह से ही अत्याचार का अंत होता है. उन्होंने ट्वीट किया, “भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है. आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो!”

अंबाला में किसानों ने जीटी रोड और रेलवे ट्रैक जाम किया

हरियाणा अंबाला में किसानों ने जीटी रोड और शाहपुर के नजदीक रेलवे ट्रैक को जाम किया है. प्रदर्शनकारी सड़कों और रेलवे ट्रैक पर बैठे दिख रहे हैं.

गाजीपुर बॉर्डर को किसानों ने किया बंद

प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘भारत बंद’ के तहत गाजीपुर बॉर्डर को जाम करते हुए सड़क पर बैठ गए हैं.

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एनएच-24 बंद

किसानों के भारत बंद को देखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद के बीच सड़क को बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) बॉर्डर पर एनएच-24 को दोनों तरफ से बंद किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here