राहुल गांधी से सरकार डर गई है, संजय राउत का तंज- क्या पीएचडी कर रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष

शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने में हो रही देरी पर सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने लोकसभा अध्यक्ष पर भी तंज कसा और कहा कि क्या वह इसके लिए पीएचडी कर रहे हैं? बता दें कि मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। इसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है। 

संजय राउत का तंज
संजय राउत ने कहा कि ‘राहुल गांधी से सरकार डर गई है। सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को जो दो साल की सजा दी तो 24 घंटे में लोकसभा अध्यक्ष ने बिना विलंब राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। संजय राउत ने कहा कि जितनी तत्परता से यह फैसला लिया गया, उसकी कोई जरूरत नहीं थी, उन्हें घर से निकाल दिया गया। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है और सूरत कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर कड़ी टिप्पणी की है।’

अब क्या पीएचडी कर रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष
संजय राउत ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनकी संसद सदस्यता को बहाल नहीं किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें फैसले को स्टडी करना पड़ेगा।’ शिवसेना (उद्धव) नेता ने सवाल उठाते हुए पूछा कि ‘सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कौन सी स्टडी की थी। अब क्या वो पीएचडी कर रहे हैं या डॉक्टरेट कर रहे हैं?’

संजय राउत ने कहा कि सोमवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सभी दल मिलेंगे और बैठक करेंगे। उस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि अब विपक्षी गठबंधन INDIA की अगली बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। इस बैठक की मेजबानी शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here