मुज़फ्फरनगर में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला राज्यसभा में उठाया गया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले को आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में उठाया है। उन्होंने इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की मांग की है।

पुरकाजी स्थित स्कूल में छात्राओं के साथ संचालकों द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। पुलिस की माने तो पीड़ित छात्राओं ने थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार कोर्ट में बयान दिए हैं। पुलिस ने घटना स्थल का नक्शा भी तैयार किया है। 

कई दिनों से चर्चाओं में रहने वाला यह मामला जब जगजाहिर हुआ तो स्कूल संचालकों की बड़ी फजीहत हुई। पुलिस का भी सिरदर्द बढ़ गया था। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया। सीओ सदर कृष्ण कुमार विश्नोई ने गंभीरता से जांच कराई, जिसका नतीजा यह रहा कि दोनों आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार कर लिए गए। बावजूद इसके, मामला यहीं पर खत्म नहीं होता। पुलिस ने दो पीड़ित छात्राओं का मेडिकल भी कराया। दोनों छात्राओं के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए। दोनों ने पुरकाजी थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार कोर्ट में बयान दिया है। बयानों को आधार बनाकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को मजबूती के लिए अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। मामले में पुलिस कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती।  

पुरकाजी थाना प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि दोनों छात्राओं के कोर्ट में बयान कराए हैं। उन्होंने दर्ज मुकदमे के अनुसार बयान दिए हैं। पुलिस ने कार्रवाई को मजबूती देने के लिए घटना स्थल का नक्शा भी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here