क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर निकली फेक, हेनरी ओलंगा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर बीते समय में क्रिकेटरों से जुड़ी कई फेक न्यूज वायरल हुई है जिसमें अब जिम्बाब्वे के महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर भी शामिल हो चुकी है। जी हां, बुधवार (23 अगस्त) को हीथ स्ट्रीक से जुड़ी यह खबर जमकर वायरल हुई की उनका स्वर्गवास हो गया है, जिससे क्रिकेट जगत को एक बड़ा झटका लगा। सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने यह खबर जानकर दुख प्रकट किया, लेकिन अब असल सच्चाई सामने आ चुकी है। 

दरअसल, जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि हीथ स्ट्रीक की मृत्यु से जुड़ी खबरे पूरी तरह झूठी है और वह जिंदा है। हेनरी ओलंगा ने अपने साथी खिलाड़ी (हीथ स्ट्रीक) से हुई चेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। मैंने अभी उससे सुना। थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है। वह बहुत जिंदादिल हैं दोस्तों।’

बता दें कि हेनरी ओलंगा ने जहां एक तरफ हीथ स्ट्रीक से जुड़ी फेक न्यूज को दुनिया के सामने रखा है, वहीं दूसरी तरफ वह भी उन सभी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने हीथ स्ट्रीक से जुड़ी फेक न्यूज को जानकर अपने सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया था। गौरतलब है कि हीथ स्ट्रीक लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ाई लड़ रहे हैं जिस वजह से उनसे जुड़ी यह झूठी खबर तेजी से वायरल हुई।

हालांकि यह क्रिकेटरों से जुड़ी कोई ऐसी पहली फेक न्यूज नहीं है जो काफी वायरल हुई। इससे पहले विराट कोहली की सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) से कमाई और पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ा गलत बयान जो कि फेक न्यूज था वह भी काफी वायरल हुआ था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here