जो विकास के काम कराए वो अगड़ा और जो उस काम पर फोटो खिंचवाए वो पिछड़ा: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो विकास का काम करवाए वो अगड़ा है और जो उस काम पर सिर्फ फोटो खिंचवाए वो पिछड़ा है। हमने इतना शानदार स्टेडियम बनवाया इसलिए हम अगड़े हैं और जिसने कुछ नहीं कराया वह पिछड़ा है। अखिलेश यादव लखनऊ में होने वाली पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) साइकिल यात्रा के पहले प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

अखिलेश यादव शनिवार को भारत व इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा था कि सपा ने लखनऊ में सिर्फ़ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है। इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है। होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिज़नेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाज़ार गुलज़ार हैं। साथ ही लखनऊ की तहज़ीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की ख़ूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं : मुस्कुराइए कि आप इकाना में है!

उन्होंने कहा कि पीजीआई में पूर्व सांसद के बेटे की मौत के लिए डॉक्टर और स्टाफ जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने बजट ही नहीं दिया। इस मौके पर महाराष्ट्र जेडी एस के तमाम नेता सपा में शामिल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here