पीएम मोदी की भतीजी का पर्स छीनने वाला फिर अरेस्ट

सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी से सिविल लाईन में उनका पर्स छीन लिया था। सी ब्लॉक सुल्तानपुरी में रहने वाले आरोपी नीरज से पुलिस ने चाकू और चोरी की बाइक बरामद की है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी राजबीर मालिक के निर्देशन में थाना सुखबीर सिंह मालिक की देखरेख में हेड कांस्टेबल सतबीर कांस्टेबल संदीप और निशांत जब इलाके में गश्त करके संदिग्ध पर नजर रखे हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार आरोपी नीरज को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की थी। जिसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया था। उसकी तलाशी लेने पर चाकू और प्रेम नगर से चोरी बाइक जब्त की। बीते 17 जनवरी को बाइक चोरी की थी। 

आरोपी पहले भी लूट व झपटमारी की दर्जनभर वारदातों में शामिल रहा है। वह सुल्तानपुरी पुलिस को घोषित बदमाश है। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। वह ड्रग्स का सेवन करने और मौजमस्ती के लिए वारदातों को अंजाम दिया करता था। आरोपी कई बार जेल जा चुका है। जेल से बाहर आते ही वारदातों को अंजाम दिया करता है। 

बीते 12 अक्टूबर 2019 को सिविल लाईन इलाके में स्थित गुजराती समाज भवन थ्रीव्हीलर से जा रही थी। पुरानी दिल्ली से ऑटो से वो अपने परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। गेट पर पहुंचकर वो ऑटो से उतर ही रही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमों को आरोपियों को पकडऩ का जिम्मा सौंपा गया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सोनीपत बड़वानी गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here