शंख,शहनाई-मंत्रोच्चार से गूंज उठा मंदिर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी

अयोध्या। देश और दुनिया के रामभक्तों की मुराद आखिरकार पूरी हो गई है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराज गए हैं. इसी के साथ 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और तमाम साधु-संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती हुई. दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से 1 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

इसी के साथ रामभक्तों का सपना हकीकत में बदल गया है. देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में बसे रामभक्त जश्न मना रहे हैं. कहीं रैली निकाली जा रही है, तो कहीं राम भजन गाए जा रहे हैं. कहीं, आरती-पूजा की जा रही है, तो कहीं जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अयोध्या धाम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. उन्होंने इसी संदेश में कहा इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम.

सुनहरी कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री तह किए हुए लाल कपड़े पर रखे चांदी के एक छत्र को पकड़े हुए मंदिर के गर्भगृह में गए. पीएम मोदी के मंदिर परिसर में पहुंचने पर योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें रामनामी उत्तरीय पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

अयोध्या में दिग्गजों का जमघट

इससे पहले सुबह आठ बजे से ही मेहमानों का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया था. सभी मेहमानों को जन्मभूमि पथ होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश दिलाया गया, उन्हें रामनामी पटका पहनाया गया और निर्धारित स्थान पर बैठाया गया. इस बीच सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने अपनी प्रस्तुति भी दी. जानकारी के मुताबिक, साढ़े बारह बजे (12.29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की.

सीएम योगी ने सभी अतिथियों, प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत के स्वागत में संदेश पोस्ट किया था. सोमवार की सुबह सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में योगी ने कहा, रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्य भूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. जय सियाराम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here