मेरठ: शिक्षा का मंदिर बना अश्लीलता का गढ़, 52 शिक्षिकाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप,शौचालयों में लगे कैमरे

सांकेतिक तस्वीर

मेरठ में ऋषभ एकेडमी की प्रबंध समिति सचिव और उनके बेटे के खिलाफ मंगलवार को सदर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने सोमवार को पिता व पुत्र पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत पत्र दिया था। पुलिस ने स्कूल में जाकर इस प्रकरण की जांच भी की।

सदर क्षेत्र के कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी की 52 शिक्षिकाओं ने सोमवार को स्कूल से लेकर सदर थाने तक हंगामा किया था। आरोप लगाया था कि स्कूल की प्रबंध समिति के सचिव रंजीत जैन और उनके बेटे अभिनव जैन शिक्षिकाओं से अभद्रता करते हैं। महिलाओं के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाकर अश्लील फोटो व वीडियो निकालते हैं। शिक्षिकाओं को ब्लैकमेल किया जाता है।
एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता ने बताया कि रंजीत जैन और उनके बेटे अभिनव जैन के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को एएसपी कैंट ईरज राजा और सदर थाने की पुलिस ऋषभ एकेडमी में जांच करने के लिए पहुंची।

शिक्षिकाओं द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की। एएसपी कैंट का कहना है कि नामजद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मामले की बारीकी से जांच हो रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में स्कूल में शिक्षिकाओं की सैलरी को लेकर विवाद है। 

व्यापारी भी शिक्षिकाओं के पक्ष में
ऋषभ एकेडमी मामले में व्यापारिक संगठन भी शिक्षिकाओं के पक्ष में आ गए हैं। मेरठ व्यापार मंडल के जिला प्रमुख शैंकी वर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर वे आज जिलाधिकारी से मिलेेंगे। शिक्षिकाओं के आरोप बेहद गंभीर है मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और ऋषभ एकेडमी की मान्यता रद्द होनी चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here