स्मार्ट सिटी के बजट से राजभवन को संवारने का काम अगले माह से शुरू

राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक सप्ताह में 2 दिन खुलेगा। स्मार्ट सिटी ने राजभवन में काम के पीछे टूरिज्म को ही आधार बताया था।

स्मार्ट सिटी के बजट से राजभवन को संवारने का काम अगले माह शुरू होगा। इस बीच स्मार्ट सिटी ने काम में इजाफा करते हुए 66 लाख रुपए और बढ़ाए हैं। इसकी तकनीकी सेंक्शन जारी होने के बाद ये काम 8.16 करोड़ के हो गए। काम 6 माह में होंगे।

इसके बाद राजभवन के दरवाजे टूरिज्म के लिए खुलेंगे। पहली बार ऐसा होगा कि बच्चे और आमजन राजभवन आ सकेंगे। राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक सप्ताह में 2 दिन खुलेगा। स्मार्ट सिटी ने राजभवन में काम के पीछे टूरिज्म को ही आधार बताया था।

इधर परेशानी यह कि…सिटी के काम अटक गए, तीसरी बार बदलेंगे बरामदों के काम
स्मार्ट सिटी बजट से शहर में होने वाले काम के हाल बेहाल हैं। विरासत का प्रतीक हेरिटेज बाजारों के काम में स्मार्ट सिटी इंजीनियर प्रशासन फेल रहे हैं।

अब तीसरी बार यहां काम रोककर केवल प्रारूप बदला जा रहा है। केवल उन्हीं बरामदे-दुकानों के काम किए जाएंगे, जो टूटे-फूटे हैं। इससे पहले सभी बरामदों को मूल स्वरूप में लाकर ठीक कराया जा रहा था। पहली बार किए टेंडर के काम फेल हो चुके तो दूसरी बार में केवल विवाद ही उपजे।

हमारे टूरिज्म से जुड़े शहर विकास के काम भी बर्बाद
शहर में ड्रेनेज का कोई काम नहीं हुआ तो गलियों बाजारों के काम भी रह गए। रैंकिंग अपने ही प्रदेश में तीन जिलों से पीछे है। 539 करोड़ के काम अधूरे हैं। जो किए उनमें भी विवाद ही उभरकर आए हैं।

राजभवन आमजन के लिए खोलने के निर्देश राष्ट्रपति के हैं
स्मार्ट सिटी के काम पूरे हो जाने पर राजभवन को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्कूली बच्चों और आमजन के लिए खोलेंगे। सप्ताह में 2 दिन खोला जाएगा। वैसे राजभवन को खोलने के लिए राष्ट्रपति के भी निर्देश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here