इन राज्यों में हो रही कोरोना वैक्सीन की भारी कमी, बंद करने पड़े वैक्सीनेशन सेंटर

देश में कोरोना संक्रमण के मामले जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से कोरोना वैक्सीन की मांगे भी विभिन्न राज्यों से उठने लगी हैं. कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के स्टॉक कम होने की शिकायत केंद्र सरकार से की है. राज्य सरकारें लगातार केंद्र सरकार से वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराने की मांग कर रही हैं.

जो राज्य कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत कर रह हैं, उनमें महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और वाराणसी शामिल हैं. ये राज्य लगातार सरकार से कोविड वैक्सीन की पर्याप्त स्टॉक की मांग कर रहे हैं. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीन स्टॉक में कमी को लेकर कहा कि कुछ राज्य कोरोना से निपटने में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Health Minister Harshvardhan) ने महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार उछाल का कारण सही तरीके से टेस्टिंग नहीं करना बताया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए लगातार गोलपोस्ट शिफ्ट कर जनता का असल समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

‘वैक्सीन के स्टॉक में नहीं कोई कमी’

हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के स्टॉक में कोई कमी नहीं है. ये केवल राजनीति है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में हालांकि ये स्वीकार किया कि कोरोना वैक्सीन की सप्लाई सीमित है और जबतक कोरोना की मौजूदा स्थिति जारी है तब तक देश में विशेष क्षेणी के उम्र (45 साल से ज्यादा उम्र) के लोगों को प्राथमिकता देने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कम से कम 10 दिनों के वैक्सीन स्टॉक को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. किशोर दास ने कहा कि ओडिशा में हर दिन लगभग 2.5 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. वैक्सीन की कमी के कारण हमें राज्य में लगभग 700 वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद करने पड़े है. हमारे पास राज्य में कोविड की 5.34 लाख डोज का स्टॉक है. इस स्टॉक के साथ हम केवल दो दिनों तक ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी रख पाएंगे. 9 अप्रैल तक पूरे राज्य में कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा. इसका असर प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों (45 वर्ष और अधिक उम्र वाले) के वैक्सीनेशन में देरी पर भी पड़ेगा.

वाराणसी में वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर लगी रोक

वहीं यूपी के वाराणसी में तीन दिन तक वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर रोक लगाई गई है. ये फैसला वैक्सीन के स्टॉक की कमी के कारण लिया गया है. वैक्सीन की कमी को दखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि तीन दिनों तक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज नहीं दी जाएगी. हालांकि लखनऊ से वाराणसी जल्दी ही कोरोना वैक्सीन भेजे जाने की बात कही जा रही है. वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कोरोना वैक्सीन की स्टॉक कम होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए केवल 3 दिनों का वैक्सीन स्टॉक बचा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here