इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है: राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार समारोह में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में पहले ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार’ समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान रचनाकारों को कई श्रेणियों में सम्मानित किया गया। समारोह में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मल्हार ये जो लोग क्रिएटर है न उनमें से कुछ लोग यह भी कहते हैं कि क्या खाना चाहिए। पूरा सभागार ठहाकों से गूंज गया।

इसके बाद मल्हार ने कहा कि शुक्रिया! मैं पिछले साढ़े छह साल से पर्यावरण कार्यकर्ता हूं। हमने 500 से ज्यादा सफाई अभियान चलाया है। 80 लाख किलो से ज्यादा कचरा मुंबई से साफ किया। कई लोग हमें कचरा वाला भी बुलाते हैं, लेकिन हम रुकेंगे नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश को साफ करना है तो हाथ तो गंदे करने पड़ेंगे। 

मल्हार ने पीएम मोदी ने आग्रह किया कि आपने पिछले साल अंकित भइया के साथ भी सफाई अभियान अभियान में हिस्सा लिया था। मैं चाहता हूं कि आप मुझे भी ऐसा मौका दें। इसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि जरूर मौका मिलेगा। हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है। इसचुनाव में भी सफाई होने वाली है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here