देश में हुई थी ऑक्सीजन की किल्लत, जले पर नमक छिड़क रही केंद्र सरकार: सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले पर केंद्र के जवाब को गलत बताया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार जले पर नमक छिड़क रही है. कम से कम केंद्र को ऐसा नहीं करना चाहिए. कई लोगों की मौत हुई है. सभी मीडिया में चल रहा था. जैन ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन से मौत के मामले में जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी. इसे एलजी ने भंग कर दिया था. केंद्र से इसे लेकर कुछ नहीं पूछा, यही कारण था कि एलजी साहब ने कमेटी भंग करवा दी.

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि अगर आज मैं कह दूं कि इतनी मौत हुई हैं और आप नाम पता पूछेंगे तो हम कैसे बताएंगे. हमारी कमेटी भंग करा दी गई है और मुआवजा भी रुकवा दिया गया है. देश के अंदर ऑक्सीजन होते हुए भी ऑक्सीजन नहीं होने की वजह से मौत हो तो ये शर्मनाक है.

ये है विवाद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में मंगलवार को कहा गया कि कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से एक भी मौत नहीं हुई. ये बयान राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेश ने यह नहीं बताया कि कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है.

विपक्ष हुआ हमलावर

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. केंद्र के इस बयान के बाद से ही विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ बयान जारी करना शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here