दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर होगी जांच, कमेटी का गठन

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच की जाएगी. दिल्ली सरकार ने इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. एलजी की मंजूरी के बाद कमेटी मामले की जांच करेगी. बतादें कि चार दिल्ली सरकार ने मौतों की जांच के लिए फाइल को एलजी (LG) के पास भेजा है. एलजी की मंजूरी के बाद ही ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच की जाएगी.

इस पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जांच पैनल अगर ये पाता है कि राजधानी में मौतें ऑक्सीजन की कमी की वजह से हई हैं तो मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख का मुआवजा दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा.  जांच कमेटी हफ्ते में दो बार इस बारे में जांच करेगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जांच में अगर ये सामने आता है कि लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी से गई है तो पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.

‘ऑक्सीजन की कमी से मौतों की होगी जांच’

पिछले दिनों दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकरा मचा हुआ था. बड़े-बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बहुत से लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. वह इसके लिए जांच कराने के लिए भी तैयार हैं.

बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला

वहीं हालही में बीजेपी नेता संबित्र पात्रा ने भी इस मामले में दिल्ली सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार मौतों का आंकड़ा छिपा रही है. साथ ही ऑक्सजीन और दवाओं की होम डिलिवरी में भी नाकामन रहने का आरोप दिल्ली सरकार पर लगाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here