देश में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म… बंगाल में पड़े बंपर वोट, महाराष्ट्र पड़ा सुस्त

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, रात 8 बजे तक 61.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार असम और पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग देखने को मिली है. वहीं, महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार सुस्त नजर आई. पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. बंगाल में छिटपुट घटना सामने आई थी.

तीसरे चरण के चुनाव में कुल 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. इनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4 और दादर नगर हवेली और दमन दीव की 2 सीटों पर वोट डाले गए. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, लेकिन सूरत सीट पर नतीजे पहले ही सामने आ गए थे. इसलिए 25 सीटों पर वोट डाले गए.

किस राज्य में कितनी वोटिंग?

राज्यवार वोट प्रतिशत की बात करें तो असम में 75.26, बिहार में 56.55, छत्तीसगढ़ में 66.99, गोवा में 74.27, गुजरात में 56.76, कर्नाटक में 67.76, मध्य प्रदेश में 63.09, महाराष्ट्र में 54.77, उत्तर प्रदेश में 57.34, पश्चिम बंगाल में 73.93 और दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े रात 8 बजे तक के हैं. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर फाइनल आंकड़ा भी जारी किया जाएगा.

यूपी के संभल में सबसे ज्यादा वोटिंग

‘वोटर टर्नआउट ऐप’ के शाम सात बजकर 40 मिनट तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा में 53.99 प्रतिशत, एटा में 58.69, आंवला में 57.08, फतेहपुर सीकरी में 57.09, फिरोजाबाद में 57.51, बदायूं में 53.83, बरेली में 57.88, मैनपुरी में 58.59, संभल में 62.81 और हाथरस में 55.36 प्रतिशत मतदान हुआ.

बिहार में कहां पड़े सबसे ज्यादा वोट?

बिहार की पांच संसदीय सीट- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया पर 98.6 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 60 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. झंझारपुर में 55.50 प्रतिशत, सुपौल में 62.40 प्रतिशत, अररिया में 62.80 प्रतिशत, मधेपुरा में 61.00 प्रतिशत, तथा खगड़िया में 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीट पर 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मध्य प्रदेश में कहां कितने प्रतिशत वोटिंग?

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की बैतूल में 69.68 प्रतिशत, भिंड में 52.91 प्रतिशत, भोपाल में 60.99 प्रतिशत, गुना में 69.34 प्रतिशत, ग्वालियर में 58.86 प्रतिशत, मुरैना में 55.77 प्रतिशत, राजगढ़ में 72.99 प्रतिशत, सागर में 62.06 प्रतिशत और विदिशा में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ 72.99 प्रतिशत में और सबसे कम मतदान भिंड में 52.91 प्रतिशत हुआ.

छत्तीसगढ़ में कहां कितने फीसदी पड़े वोट?

छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर 68.19 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. कोरबा सीट में 74.82 फीसदी, जांजगीर-चांपा में 63.08 फीसदी, दुर्ग में 67.91 फीसदी, बिलासपुर में 60.05 फीसदी, रायगढ़ में 77.76 फीसदी, रायपुर में 62.71 फीसदी और सरगुजा में 75.26 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला.

पहले और दूसरे चरण में क्या थी वोटिंग परसेंटेज?

पहले चरण में 66.14 तो दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए थे. हालांकि, तीसरे चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. वहीं, दूसरे चरण के मतदान के लिए 26 अप्रैल को 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. 2019 की बात करें तो पहले चरण में 69.43 और दूसरे चरण में 69.17 फीसदी मतदान दर्ज किए गए थे.

चुनाव में बीजेपी के लिए काफी कुछ दांव पर

आयोग के अनुसार, ये अनुमानित आंकड़े हैं और जैसे-जैसे ब्योरा एकत्र किया जा रहा है, इनके बढ़ने की संभावना है. इस चरण में बीजेपी के लिए काफी कुछ दांव पर हैं क्योंकि पिछले चुनाव में उसने गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश में, समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के कुछ सदस्य इस चरण में किस्मत आजमा रहे हैं.

पीएम मोदी और अमित शाह ने भी डाला वोट

गुजरात में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here