सिरसा-बरनाला रोड पर सचिवालय के आगे हजारों किसान आमरण अनशन में जुटे हैं

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के घेराव मामले में गिरफ्तार किसानों की रिहाई व केस दर्ज वापसी के लिए किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा का आमरण अनशन शुरू हो गया है। किसान नेताओं की तरफ से प्रशासन को रविवार 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया था, जिस पर कोई जवाब नहीं आया। अनशन पर बैठने की घोषणा बलदेव सिंह सिरसा ने कल ही कर दी थी।

रविवार 12 बजे से वे अनशन पर बैठ गए हैं और अब वे किसानों की रिहाई तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। आन्दोलन में शामिल बाकी किसानों का सिरसा-बरनाला रोड पर लघु सचिवालय के सामने शांतिपूर्ण धरना जारी है। पुलिस प्रशासन ने धरनास्थल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है। ट्रैफिक को डबवाली बाईपास पर डाइवर्ट किया गया है।

शनिवार को भी सारी रात किसान धरनास्थल पर डटे रहे। हालांकि रात को धरनास्थल पर किसानों की संख्या कम थी, जो सुबह होने के बाद बढ़ने लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here