दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस

दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की कॉल आई है जिसके बाद सारी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यहां पर गृह मंत्रालय मौजूद है. मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची है और जांच शुरू की गई है. करीब एक घंटे की जांच के बाद फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. पूरे नॉर्थ ब्लॉक के कोने-कोने की जांच की जा रही है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार दिल्ली में इस तरह की कॉल्स आ रही हैं. इससे पहले 1 मई को दिल्ली के डीपीएस समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी के बाद सभी स्कूलों को खाली कराया गया था और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी स्कूलों की जांच की थी. हालांकि जांच में किसी तरह का संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ था. दिल्ली के अलावा इस तरह की धमकी के ईमेल लखनऊ के स्कूलों में भी आए थे.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात में ISIS के चार अतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों को पकड़कर कई बड़े खुलासे किए हैं. एजेंसियों का दावा है कि पाकिस्तान में बैठकर आईएसआई के समर्थन में आईएसआईएस कमांडर फरतुल्लाह गौरी ने चुनाव के दौरान दिल्ली समेत कई बड़े शहरों को निशाना बनाने का प्लान बनाया था. इसी के लिए गुजरात मॉड्यूल को एक्टिवेट किया गया था.

दिल्ली समेत और भी शहर निशाने पर

गुजरात से पकड़े गए आतंकियों ने खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में इस बात को कबूल किया गया है उनके निशाने पर देश में यहूदी धार्मिक स्थल तो थे ही साथ ही वह राजधानी दिल्ली के साथ कई बड़े शहरों को टारगेट करने वाले थे. यह सब उनसे पाकिस्तान में बैठा कमांडर फरतुल्लाह गौरी करवा रहा था. पकड़े गए चार आतंकियों में से एक मोहम्मद नुसरत पाकिस्तानी आतंकी है जो कि सीधे फरतुल्लाह से कॉन्टैक्ट में था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here