विश्व कप के लिए युवराज ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, पंत को दी सैमसन पर तरजीह

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में एक जून से होने जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत की प्लेइंग 11 का चुनाव किया। उन्होंने ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन पर तरजीह दी है। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है। युवी ने दावा किया है कि आगामी विश्व कप में पांड्या जबरदस्त फॉर्म में नजर आएंगे।

आगामी टी20 विश्व कप के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा गया है जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तानी करते नजर आएंगे। 

पंत को दी सैमसन पर तरजीह
आईसीसी की तरफ से टी20 विश्व कप 2024 के एम्बेसडर के तौर पर चुने गए युवी ने पंत को प्लेइंग 11 में मौका दिया है। उन्होंने कहा, “मैं बाएं हाथ और दाएं हाथ के कुछ संयोजन देखना चाहता हूं क्योंकि हर समय दो संयोजनों में गेंदबाजी करना किसी भी विरोधी टीम के लिए मुश्किल होगा। मैं शायद पंत को चुनूंगा, जाहिर तौर पर संजू भी शानदार फॉर्म में है, लेकिन ऋषभ बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी क्षमता है, जो उसने इतिहास में कर दिखाया है, वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मुझे लगता है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता हो सकता है।”

पांड्या पर जताया भरोसा
इस दौरान पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की और उन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि, भले ही पांड्या आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर पाए लेकिन वह विश्व कप खास साबित होंगे। इसके अलावा उन्होंने स्टार ऑलराउंडर की फिटनेस पर भी चर्चा की। युवी ने कहा, “हार्दिक ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। भारत के लिए उनके इतिहास और उपलब्धियों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें इलेवन में जगह मिले। मेरी राय में, उनकी गेंदबाजी क्षमता और फिटनेस का स्तर दोनों ही महत्वपूर्ण होंगे और मुझे लगता है कि वह इस वर्ल्ड कप में वास्तव में कुछ स्पेशल कर सकते हैं।”

रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग
युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। दोनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि युवी और रोहित को टी20 विश्व कप में ओपनिंग करनी चाहिए। विराट नंबर तीन के लिए सही विकल्प हैं। इसके बाद अब नंबर चार पर सूर्या को भेज सकते हैं।” 

शिवम दुबे को मौका मिलने पर जताई खुशी
इस दौरान उन्होंने शिवम दुबे के टीम में सेलेक्शन पर खुशी जताई। हालांकि, उन्होंने रिंकू सिंह और शुभमन गिल को शामिल नहीं किए जाने पर अफसोस जताया। दरअसल, दोनों बल्लेबाजों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। युवी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि शिवम दुबे ने भारत के लिए जो आखिरी टी20 सीरीज खेली थी, उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और वह आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे लगता कि वह जिस तरह की फॉर्म में है, उसके लिए उन्हें इलेवन में रहना महत्वपूर्ण है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे गिल और रिंकू के लिए बुरा लग रहा है।”

युवराज सिंह की संभावित प्लेइंग इलेवन 
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here