दलित के हथियारों की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री का पुतला फूकने की धमकी

मुजफ़्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव मांडला में 12 दिन पहले हुई दलित की हत्या में अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है और आरोपी खुले घूम रहे है, जिससे पुलिस  के प्रति ग्रामीणों व परिजनों में रोष बढता जा रहा है।  इस सम्बंध में रालोद के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने आज पीडित परिवार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली और कार्यवाही न होने पर पुरकाजी एसओ से भी नाराजगी जाहिर की।

बताया जा रहा है कि विगत एक अक्टूबर को मांडला निवासी दलित धीरसिंह पुत्र बलवंत सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन 12 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में मोटा लेनदेन कर लिया है और इसीलिये कार्यवाही नहीं हो रही है।  पुलिस प्रशासन पर मुल्जिमों को बचाने का आरोप लगाते हुए रालोद प्रवक्ता कमल गौतम ने कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो रालोद इस मामले में आंदोलन करेगा और गांव-गांव जाकर दलित समाज में भाजपा के खिलाफ प्रचार करके मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि दलितों पर हो रहे अत्याचारों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और हर स्तर पर आवाज उठाई जायेगी। उन्होंने पीडित परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here