महुआ बीनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, मौके पर ही हुई मौत

उमरिया में घुनघुटी वन परिक्षेत्र जमड़ी के नेऊसा जंगल में महिला पर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला महुआ बीनने के लिए गई हुई थी। जहां बाघ ने महिला के ऊपर पीछे से हमला कर दिया, जिसकी वजह से महिला भाग नहीं पाई और बाघ ने बुरी तरह से उसे नोच डाला, जिसकी वजह से ज्यादा खून बह गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां जंगली जानवर ने किसी महिला के ऊपर हमला किया है। लगातार व्यक्ति के ऊपर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक तरफ सरकार जंगल को बचाने और जंगली जानवरों को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन जंगली जानवर अब खूंखार होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां लगातार अब लोगों की मौत हो रही है। हाल ही में एक व्यक्ति को अभी मौत के घाट बाघ ने उतार दिया था। वहीं, उसके बाद एक व्यक्ति के ऊपर भालू ने हमला कर दिया था।

चौकी प्रभारी भूपेंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला का नाम रामबाई पति शिवरतन सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेऊसा की रहने वाली थी, जिसकी मौत बाघ के हमले से हुई है। साथ ही जानकारी लगते ही वन विभाग और पुलिस विभाग पहुंचे आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here