टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की बढ़ी मुश्किलें; मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला

एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। जिसके बाद बुधवार को उन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दोनों को आवश्यक सेवाओं के लिए निर्धारित समय के बाद बाहर निकलने का आरोप लगा है। वहीं जब पुलिस ने उनसे पूछा कि वो बाहर क्यों घूम रहे हैं तो वो कोई ‘वैध कारण’ नहीं दे सके। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है।

टाइगर श्रॉफ, दिशा पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने टाइगर और दिशा को बांद्रा प्रोमेनेड पर दोपहर 2 बजे के बाद उनके घरों से बाहर होने पर रोक दिया। महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ दिया गया है। राज्य में नए निर्देशों के मुताबिक नागरिकों को केवल आवश्यक सेवाओं के लिए बाहर निकलना होगा। जिन्हें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुले रहने की अनुमति है। 

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “एक पुलिस टीम ने टाइगर श्रॉफ को शाम को बैंडस्टैंड इलाके में घूमते हुए देखा। जब उससे पूछताछ की गई, तो वह इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके कि वह बाहर क्यों घूम रहे हैं। पुलिस ने उनका पक्ष लिया और भारतीय धारा के तहत मामला दर्ज किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here