मुजफ्फरनगर मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं- एसएसपी अभिषेक

SSP अभिषेक यादव ने मतगणना से एक दिन पहले सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। एसएसपी ने बताया कि मतगणना स्थल को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। जिसके लिए आइसोलेशन क्वाडर्न, इन्नर क्वाडर्न और आउटर क्वाडर्न बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि अनाधिकृत व्यक्ति को भीतर नहीं घुसने दिया जाएगा। आउटर क्वाडर्न पर ही पुलिस फोर्स लोगों को चेक करेगी। जिनके पास एंट्री के अधिकृत पास होंगे उन्हें आगे जाने की इजाजत दी जाएगी।

नवीन मंडी स्थल पर बुधवार को मतगणना होगी। मतगणना से एक दिन पहले डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस एवं फोर्स को आवश्यक निर्देश दिये। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बिना पास के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडी के भीतर जो भी पुलिस कर्मी ड्यूटी करेंगे वे भी बिना आईकार्ड भीतर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। किसी को भी मोबाईल आदि भीतर लाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मतगणना स्थल के बाहर भी क्यूआरटी यानी क्विक रेस्पांस टीम तैनात की गई है। किसी भी मामले पर वे त्वरित कार्रवाई करेंगी। उन्होंने बताया कि आउटर क्वार्डन मंडी से बाहर बनाया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को बाहर ही रोक दिया जाएगा।

जिसको अनुमति होगी उसे ही आने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर को अतिरिक्त सुरक्षा बल प्रदान किया गया है। यहां फोर्स को मंडी तथा अन्य स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी मतगणना स्थल के आसपास एकत्र नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here