गाजीपुर बॉर्डर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे टिकैत, पुलिस ने रोका

 भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने रविवार सुबह दिल्ली के लिए कूच कर दिया। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आंदोलन की घोषणा की थी। रविवार को खाप चौधरियों के साथ राकेश टिकैत दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय महिला पहलवान बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रही हैं। पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर खाप चौधरियों ने भी नाराजगी व्यक्त की थी। शनिवार को किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने फेसबुक पर लाइव आकर रविवार को नए संसद भवन के घेराव की चेतावनी दी थी। किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की धरपकड़ पर राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को भी चेताया था।

रविवार सुबह चौधरी राकेश टिकैत संसद का घेराव के लिए दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर को रवाना हो गए। रवाना होने से पहले किसान नेता ने कहा कि पुलिस अनर्गल दबाव बना रही है। उनके कार्यकर्ताओं को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसानों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद महिला पहलवानों को समर्थन और इंसाफ दिलाए जाने के लिए रणनीति तय होगी। उन्होंने कहा कि यूपी सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और देश के दूसरे हिस्सों से भी किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here