यूट्यूब से सीखकर आर्थिक तंगी से तंग आकर छापे नखली नोट, गिरफ्तार

यूट्यूब पर वीडियो से नोट बनाने का तरीका सीखकर 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छापने वाले खुशी मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास से प्रिंटर, 94000 रुपये के नकली नोट, हरे रंग की टेप, तीन कटर, एक पैमाना और फेविकॉल बरामद किया है।एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि खुशी आठवीं पास है। वह दिन में लिंटर का सरिया बांधने का काम करता है। पिछले एक माह से वह थाना बादलपुर के गिरधरपुर में किराए के मकान में रहता है। आर्थिक तंगी की वजह से उसने नकली नोट बनाने का तरीका सीखा था। मोहन नगर के एक युवक से उसने एक लाख रुपये के नोट को 35000 रुपये में देने की डील की थी। साहिबाबाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here