राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने की छह उम्मीवारों की घोषणा

तृणमूल कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा की। डेरेक ओब्रायन 2011 से सांसद और राज्यसभा में टीएमसी के नेता हैं। जबकि सुखेंदु शेखर रे को साल 2012 में पहली बार संसद के ऊपरी सदन में भेजा गया था। डोला सेन साल 2017 में सांसद बनी थी। 

टीएमसी ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए देते हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं भी दी। सूची में नए उम्मीदवारों में बांग्ला संस्कृति मंच के अध्यक्ष समीरुल इस्लाम टीएमसी के अलीपुरद्वार जिला अध्यक्ष प्रकाश चिक बड़ाइक और आरटीआई कार्यकर्ता और टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले शामिल हैं।

डेरेक ओब्रायन,  सुखेंदु शेखर रे और डोला सेन के अलावा कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, असम के टीएमसी नेता सुष्मिता देव और दार्जिलिंग नेता शांता छेत्री का भी कार्यकाल खत्म होगा। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिंहो फलेरियो के अप्रैल में टीएमसी के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद पश्चिम बंगाल में सातवीं राज्यसभा सीट भी खाली है। पश्चिम बंगाल में 24 जुलाई को छह सीटों पर होने वाले चुनाव के अलावा इस सातवें सीट पर उपचुनाव भी होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here