कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी की बड़ी जीत

कोलकाता नगर निगम की 144 सीटों पर हुए चुनाव के नीतीजे आज आने वाले हैं. करीब 16 बोरो पर मतगणना (KMC Election Results) जारी है. मतगणना (KMC Election Vote Counting) से यह तय होगा कि फिर से कोलकाता नगर निगम पर टीएमसी (TMC) का राज होगा या बीजेपी (BJP) का जनाधार बढ़ेगा? कोलकाता नगर निगम की 144 सीटों के लिए 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई. KMC के 144 वार्डों के वोटों की गिनती के लिए कुल 11 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो कोलकाता नगर निगम के चुनाव के बाद मतगणना बोरो स्तर पर ही होगी. इससे पहले चर्चा थी कि एक ही मतगणना केंद्र से चुनाव के परिणाम घोषित हो सकते हैं.

टीएमसी ने 134 सीटों पर हासिल की जीतकोलकाता नगर निगम चुनाव में कुल 144 सीटों में टीएमसी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी को तीन सीटों पर, कांग्रेस को दो सीटों पर, लेफ्ट को दो सीटों पर जीत मिली है. तीन सीटों पर निदर्लीय ने जीत हासिल की है. टीएमसी को 71.95% मत मिले, जबकि बीजेपी को 08.94%, कांग्रेस को 04.47%, लेफ्ट को 11% मत मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here