गूंगी-बहरी सरकार को जगाने ट्रैक्टर से जाएंगे संसद घेरने: टिकैत

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान एक बार फिर से अपने आंदोलन को गति देने की कोशिश में जुट गए है. किसानों ने अब दिल्ली के संसद भवन का रुख करने का फैसला लिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को जगाने और अपनी बात मनवाने के लिए किसान 29 नवंबर को ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.

राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ट्रैक्टर भी वही हैं और किसान भी वही. इस बार गूंगी-बहरी सरकार को जगाने और अपनी बात मनवाने के लिए किसान 29 नवंबर की ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.’ दरअसल, 29 नवंबर को किसान 500-500 ट्रैक्टर समेत गाजीपुर बार्डर और टिकरी बार्डर से दिल्ली के संसद भवन के लिए रवाना होंगे.

किसान आंदोलन के 26 नवंबर को पूरे होंगे एक साल

आगामी 26 नवंबर को किसान आंदोलन को शुरू हुए पूरा एक साल होने जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का एक साल पूरे होने के मौके पर 500 किसान हर दिन 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद तक शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) में हिस्सा लेंगे. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल 26 नवंबर से नए कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इन कानूनों के क्रियान्वयन पर जनवरी में रोक लगा दी थी.

पार्लियामेंट सेशन 29 नवंबर से शुरू

इससे पहले, राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर मार्च को लेकर कहा था कि 22 नवंबर को किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में फैसला किया गया है कि 26 तारिख को क‌ई राज्यों की राजधानी में बैठे किसान कार्यक्रम करेंगे, उस दिन संविधान दिवस भी है, इसलिए उसे बचाने की कोशिश भी होगी. 29 तारीख से जब पार्लियामेंट सेशन शुरू होगा तो हर मोर्चे (गाजीपुर बार्डर और टिकरी बार्डर) से जहां पुलिस ने रास्ता खुला होने का एफिडेविट दिया है, उस मोर्चे से 500-500 किसान ट्रैक्टरों के साथ निकलेंगे. किसानों को जहां भी रोका जाएगा वह वहीं बैठ जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here