पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी वरसी आज, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत, राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मूकश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के जवानों की एक बस को विस्फोटक से उड़ा दिया था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

राजनाथ सिंह के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 के पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, “भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।” आपको बता दें कि दो साल पहले 14 फरवरी यानी आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना ने भारत सहित पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया था।

वीर सैनिकों को नमन: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को नमन किया है। उन्होंने कहा, 
‘पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है।’

दरअसल दो साल पहले आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस में जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटक से लदी अपनी गाड़ी की टक्कर करा दी थी जिसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को जैश ने पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हादसे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 19 लोगों को इस हमले की साजिश रचने का आरोपी बनाया था, जिनमें से 6 को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

हालांकि हादसे के 13 आरोपी अभी भी जीवित हैं जिनमें जैश के सरगाना मौलान मसूद अजहर और उसके दो भाइयों का नाम शामिल है। इस हादसे महज 12 दिनों के भीतर भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर चढ़ाई की थी और उसके सभी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here