टोक्यो ओलंपिक: अर्जेंटीना ने तोड़ा भारत का स्वर्णिम सपना, कांटे के मुकाबले में 2-1 से हारी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में हार गई है. उसे अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया है. अब अर्जेंटीना का फाइनल में नेदरलैंड्स से मुकाबला होगा. डच टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पहले सेमीफाइनल में 5-1 से हराया. नेदरलैंड्स ने लगातार पांचवीं बार ओलिंपिक फाइनल में जगह बनाई है. गोल्ड मेडल का मैच छह अगस्त को खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से खेलेगी. यह मैच भी 6 अगस्त को ही होगा.

भारतीय महिलाओं ने मैच की शुरुआत जोरदार अंदाज में की. दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया था. यह गोल मैच के दूसरे ही मिनट में हुआ. पहले क्वार्टर में इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ. अर्जेंटीना ने हमले बोले लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उन्हें नाकाम कर दिया. लेकिन दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने खेल शुरू होने के 30 सैकंड के अंदर ही बराबरी हासिल कर ली. पेनल्टी कॉर्नर पर अर्जेंटीना कीनोएल बेरिनुएवो ने गोल दाग दिया. इस तरह दूसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं. लेकिन बराबरी का गोल करने के बाद अर्जेंटीना के हमले और आक्रामकता बढ़ गई. उसने तेजी से पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. इसी के चलते तीसरे क्वार्टर में भारत के खिलाफ दूसरा गोल हुआ. यह गोल भी नोएल बेरिनुएवो ने किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here