टोक्यो ओलंपिक्स: पीवी सिंधु का शानदार आगाज, महज 28 मिनट में जीता पहला मुकाबला

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीत के साथ ओलंपिक में अपने सफर की शुरुआत की. उन्होंने महिलाओं के सिंगल्स मुकाबलों के पहले दौर में इजराइल की केसेनिया पोलिकारपोवा को महज 28 मिनट में ही 21-7, 21-10 से मात दी. सिंधु शुरुआत से ही इस मुकाबले में हावी रही और उन्होंने अपने आक्रामक खेल से इजराइली खिलाड़ी को इस मैच में कोई मौका नहीं दिया.

रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु से इस बार पूरा देश गोल्ड मेडल की आस लगाए बैठा है. सिंधु ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए ग्रुप जे के इस मुकाबले में महज 13 मिनट में पहला गेम 21-7 से जीता. सिंधु के अटैकिंग गेम का केसेनिया के पास कोई जवाब नहीं था.

दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु ने केसेनिया के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा और शुरुआत में ही 11-4 की बढ़त बना ली. सिंधु के पॉवर गेम का केसेनिया के पास कोई जवाब नहीं था. सिंधु ने बेहद आसानी से केवल 15 मिनटों में ही 21-10 के अंतर से दूसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत की स्टार खिलाड़ी ने मेडल की राह में एक कदम और बढ़ा दिया है.

बता दें कि ओलंपिक के बैडमिंटन इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली पीवी सिंधु देश की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में महिला सिंगल्स इवेंट में ये उपलब्धि हासिल की थी. इतना ही नहीं, वह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here