दिल्ली के भजनपुरा में सड़क से हटाए गए मजार और मंदिर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। भजनपुरा में सड़क पर स्थित दो धार्मिक स्थलों में मजार और मंदिर को सुबह प्रशासन द्वारा हटवाया गया। इस दौरान पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहे। वहीं, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। 

दिल्ली उत्तर पूर्व जिला डीसीपी का कहना है कि भजनपुरा चौक पर तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्वक चला। दिल्ली की धार्मिक समिति द्वारा सहारनपुर राजमार्ग की सड़क को और चौड़ा करने के लिए एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटाने का निर्णय लिया गया। दोनों ढांचों को शांतिपूर्वक हटा दिया गया है।

सीलमपुर एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि भजपनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और सड़क के बीच एक मजार थी। आज की कार्रवाई में दोनों को हटाया है। यह PWD की सड़क है और 15 दिन का नोटिस दिया था जो 15 मई को खत्म हो गया था। इस पर कार्रवाई न होने पर जिला उत्तर-पुर्व की तरफ से यह कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here