यूपी की जेलो में बंद टॉप-10 अपराधियों पर अब 24 घंटे रखी जाएगी निगरानी

यूपी की जेलों में बंद दुर्दांत अपराधियों, माफिया और उनके गुर्गों पर सरकार का शिकंजा और कसने जा रहा है। प्रदेश के सभी जेलों में बंद टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट मुख्यालय स्तर पर तलब की गयी है। उधर, सीएम ने भी कहा है कि यदि जेल कर्मियों को किसी ने धमकी दी तो तत्काल बताएं, बाद में बहाना नहीं चलेगा।

सरकार अब सूबे की जेलों में बंद माफिया और उनके खास गुर्गों की निगरानी और ज्यादा बढ़ाने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहले ही प्रदेश की 30 जेलों में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने और पहले से मौजूद सीसीटीवी कैमरों को उच्चीकृत करने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके बाद प्रदेश की जेलों में बंद टॉप 10 अपराधियों पर मुख्यालय से ही 24 घंटे निगरानी का काम शुरू होगा।

सीएम के निर्देश पर मशक्कत शुरू कर दी गई है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जेल अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो, उन पर दबाव बनाया जा रहा हो या धमकी दी गई हो, तो इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। घटना के बाद इस प्रकार की बातों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख सचिव कारागार राजेश प्रताप सिंह के अनुसार शासन स्तर से यूपी के सभी जेलों के अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जेलों में बंद टॉप टेन अपराधियों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here