टैरिफ पर कोर्ट की मुहर से बाजारों में हलचल, गोल्ड ने पकड़ी रफ्तार

अमेरिका की एक अदालत के हालिया फैसले ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है, जिसके चलते सोने की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है। कोर्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति को टैरिफ बनाए रखने की अनुमति दी है, जिससे निवेशकों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। इस फैसले का असर अमेरिका-चीन के बीच जारी व्यापार वार्ताओं पर भी पड़ा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की मांग में इजाफा देखने को मिला है।

दिल्ली में बढ़ी सोने की कीमत

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमतों में उछाल देखा गया। 24 कैरेट सोना 820 रुपये की बढ़त के साथ 98,490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1,07,100 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

वैश्विक स्तर पर भी सोने के दामों में तेजी देखी गई। हाजिर सोना 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,334.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, हाजिर चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और यह 0.5 प्रतिशत गिरकर 36.34 डॉलर प्रति औंस रही। विशेषज्ञों का कहना है कि टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की ओर रुझान के चलते सोने की मांग में इजाफा हुआ है।

जानकारों की क्या है राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी संघीय अदालत का यह फैसला – जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप को वैश्विक टैरिफ जारी रखने की अनुमति दी गई – बाजार में अनिश्चितता का बड़ा कारण बना। उन्होंने बताया कि यह फैसला अमेरिका-चीन की व्यापार वार्ता में बनी सकारात्मकता को कमजोर कर रहा है।

वहीं, कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कायनात चैनवाला ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के संघर्षों के कारण भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है, जिससे निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बाजार की निगाहें अमेरिका के आगामी महंगाई आंकड़ों पर टिकी हैं, जिससे मौद्रिक नीति के रुख पर रोशनी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here