चिनाब ब्रिज के उद्घाटन पर उमर अब्दुल्ला ने की प्रधानमंत्री मोदी की सराहना

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दशकों से केवल एक सपना थी, जिसे अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साकार होते देखा गया है। उमर ने कहा कि यह वह कार्य है जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान भी पूरा नहीं किया जा सका।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पुल पर तिरंगा फहराया और अंजी ब्रिज तथा कटरा से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया।

“जो अंग्रेज नहीं कर सके, वो मोदी ने किया”

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब यह परियोजना शुरू हुई थी, तब वे स्कूल में पढ़ते थे, और अब जब वे 55 वर्ष के हो चुके हैं, तो यह सपना साकार होते देखना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के नए अवसर प्रदान करेगा। विशेष रूप से, उन्होंने सेब व्यापारियों के लिए इस कनेक्टिविटी को एक बड़ी सौगात बताया।

विकास के नए द्वार खुलेंगे

उमर ने इस प्रोजेक्ट को राज्य के आर्थिक विकास के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में उत्पादित सेब और अन्य कृषि उत्पाद देश के विभिन्न हिस्सों में आसानी से पहुंचाए जा सकेंगे, जिससे किसानों की आय में इज़ाफा होगा और युवाओं को रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने दी जम्मू-कश्मीर को दो नई रेल सेवाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जम्मू-कश्मीर के लोग रेल संपर्क का सपना देख रहे थे, जो अब पूरा हुआ है। उन्होंने उमर अब्दुल्ला का उल्लेख करते हुए कहा कि वे भी तब से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जब वे स्कूल में पढ़ते थे।

पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की अपील

इस अवसर पर उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि 2014 में जब कटरा स्टेशन का उद्घाटन हुआ था, तब प्रधानमंत्री मोदी, मनोज सिन्हा और वे स्वयं उस कार्यक्रम का हिस्सा थे। आज, मनोज सिन्हा उपराज्यपाल बन चुके हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

उमर ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ही जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिलेगा और यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here