पद्मश्री विजेता स्वामी प्रदीप्तानंद पर रेप का आरोप, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। एक महिला ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित साधु स्वामी प्रदीप्तानंद, जिन्हें कार्तिक महाराज के नाम से जाना जाता है, पर आरोप लगाया है कि उन्होंने स्कूल में नौकरी दिलाने के बहाने 2013 से कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है।

राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में भारत सेवाश्रम संघ की बेलडांगा इकाई से जुड़े साधु ने इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। स्वामी प्रदीप्तानंद को इसी साल पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

नौकरी के नाम पर रेप का आरोप

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी स्वामी प्रदीप्तानंद से मुलाकात 2012 में हुई थी। आश्रम के एक स्कूल में नौकरी दिलाने का वादा कर उसे 2013 में स्कूल के हॉस्टल में रखा गया। महिला ने कहा कि स्वामी प्रदीप्तानंद उसे हर रोज बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर ले जाकर रेप करते थे।

महिला ने आरोप लगाया कि उसे स्वामी प्रदीप्तानंद ने अपने आश्रम में 5 दिन तक रखा और इस दौरान भी कई बार उसका रेप किया। जब वह गर्भवती हो गई, तो एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया गया। विरोध करने पर उसे धमकाया गया।महिला ने कहा कि मैंने नौकरी मिलने का इंतजार किया, लेकिन इसकी जगह मेरा शोषण होता रहा। इस कारण मैं मानसिक रूप से टूट गई थी। 13 जून को मुझे दो लोग मिलने आए और गाड़ी में बैठने के बाद उन्होंने कहा कि मैं स्वामी प्रदीप्तानंद से संपर्क न करूं। इसके बाद मुझे गाड़ी से धक्का दे दिया गया।

महिला ने कहा कि मैंने नौकरी मिलने का इंतजार किया, लेकिन इसकी जगह मेरा शोषण होता रहा। इस कारण मैं मानसिक रूप से टूट गई थी। 13 जून को मुझे दो लोग मिलने आए और गाड़ी में बैठने के बाद उन्होंने कहा कि मैं स्वामी प्रदीप्तानंद से संपर्क न करूं। इसके बाद मुझे गाड़ी से धक्का दे दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here