90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले नीरज की पीएम मोदी ने की तारीफ

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान रचा। दोहा डायमंड लीग में यह उपलब्धि हासिल करने के बावजूद वे दूसरे स्थान पर रहे। नीरज की इस शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी प्रशंसा की।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए लिखा, “भारत गर्वित है। दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और जुनून का परिणाम है।”

नीरज और वेबर के बीच कड़ी टक्कर

27 वर्षीय नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में भाला 90.23 मीटर दूर फेंककर नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, जर्मनी के जूलियन वेबर ने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा, जो टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हैं, 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए।

नीरज का कड़वा-मीठा अनुभव

नीरज ने मुकाबले के बाद कहा कि 90 मीटर का आंकड़ा पार करना खुशी का पल है, लेकिन दूसरा स्थान मिलना थोड़ा कड़वा-मीठा अनुभव है। उन्होंने बताया कि वे अपनी तकनीक में कुछ सुधार कर रहे हैं और आने वाले इवेंट्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। नीरज ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में कमर में दर्द की समस्या के कारण मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहा था, लेकिन इस साल स्थिति बेहतर है। उम्मीद है कि विश्व चैंपियनशिप में 90 मीटर से ज्यादा थ्रो कर पाऊंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here