ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में जश्न, बलिया के किसान ने सेना के लिए दान किया अन्न
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी बीच यूपी के बलिया जिले के एक किसान ने जवानों की मदद के लिए अनोखी पहल की है।
सीमा पर अन्न की कमी न हो
बलिया के पटखौली गांव के किसान नवीन राय ने भारतीय सैनिकों की मदद के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में एक क्विंटल अन्न दान किया। किसान का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी पत्नी के गहने बेचकर भी सैनिकों के लिए अनाज जुटाएगा। नवीन का मानना है कि देश के जवानों को अन्न की कमी नहीं होनी चाहिए।
अनाज लेकर पहुंचे डीएम ऑफिस
बुधवार को किसान नवीन राय कंधे पर अनाज की बोरी लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम से इसे सीमा पर तैनात सैनिकों तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश का हर किसान जवानों के साथ है और वह अपने खेत का अनाज देश के रक्षकों को देना चाहता है।
अधिकारी ने की सराहना
किसान के इस जज्बे को देखकर डीएम कार्यालय में मौजूद लोग उत्साह से भर गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने किसान की पहल की सराहना करते हुए अनाज को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। किसान नवीन राय ने गेहूं, ज्वार और बाजरा की बोरी दान में दी।
देशभक्ति का जज्बा
किसान नवीन ने कहा कि यदि युद्ध की स्थिति आती है तो वह सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। उनका कहना है कि हर किसान सेना के साथ है और किसी भी स्थिति में देश की सेवा के लिए तैयार है।