बाजार चाहे गिरे या चढ़े, इन सरकारी योजनाओं में पैसा रहता है पूरी तरह सुरक्षित

अगर आप शेयर बाजार की अनिश्चितता से बचकर निवेश करना चाहते हैं या जोखिम से दूरी बनाकर चलना चाहते हैं, तो कुछ सरकारी योजनाएं आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं। ये योजनाएं पूरी तरह सुरक्षित होती हैं और इनमें पूंजी पर किसी तरह का खतरा नहीं होता, साथ ही इनसे अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पीपीएफ एक दीर्घकालिक निवेश योजना है, जिस पर केंद्र सरकार की गारंटी होती है। वर्तमान में इस योजना पर 7.1% वार्षिक ब्याज मिलता है, जिसे हर तिमाही सरकार द्वारा संशोधित किया जाता है। इसकी लॉक-इन अवधि 15 वर्षों की होती है। इस योजना में मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी राशि दोनों ही पूरी तरह टैक्स फ्री होते हैं। निवेशक को धारा 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना

यदि आपके घर में 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी है, तो यह योजना आपके लिए अत्यंत लाभकारी हो सकती है। वर्तमान में इसमें 8.2% तक ब्याज दिया जा रहा है, जो PPF से अधिक है। यह योजना टैक्स फ्री है और इसमें भी धारा 80C के तहत छूट मिलती है। निवेश की मैच्योरिटी बालिका की उम्र 21 वर्ष या उसके विवाह तक होती है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

NSC एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है, जिसे देशभर के डाकघरों से खरीदा जा सकता है। इस समय इसमें 7.7% वार्षिक ब्याज मिल रहा है, जो चक्रवृद्धि दर पर आधारित होता है। योजना की अवधि 5 वर्ष होती है। हालांकि इस पर ब्याज कर योग्य होता है, लेकिन निवेश राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।

किसान विकास पत्र (KVP)

ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय यह योजना निवेशकों को स्थिर रिटर्न प्रदान करती है। वर्तमान में इस योजना पर 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है, और निवेश की राशि 115 महीनों (9 साल 7 महीने) में दोगुनी हो जाती है। यह भी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है और पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है।

क्यों करें इन योजनाओं में निवेश?

इन सभी सरकारी योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बाजार के उतार-चढ़ाव का इन पर कोई असर नहीं पड़ता और पूंजी पूरी तरह संरक्षित रहती है। टैक्स छूट, स्थिर ब्याज दर और जोखिम मुक्त निवेश की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये विकल्प न केवल भरोसेमंद हैं, बल्कि आर्थिक स्थिरता की दिशा में एक मजबूत कदम भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here